जमशेदपुर जिला प्रशाशन द्वारा जिले की उपायुक्त की अध्यक्षता मे मानगो के विभिन्न जन समस्याओं के निदान हेतु संकोसाई खड़िया बस्ती मे जनता दरबार लगाया गया, जहाँ जिले की उपायुक्त सीधे जनता के समस्याओं से रूबरू हुई.
क्षेत्र मे बड़ी संख्या मे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं हैं और स्थानियों ने इन समस्याओं को जिले की उपायुक्त के समक्ष रखा, जिसपर कई समस्याओं का निपटारा ऑन दा स्पॉट किया गया साथ ही कुछ के समाधान हेतु विभागीय अधिकारीयों को निर्देश भी दिया गया, वहीँ पानी सप्लाई को लेकर भी यहाँ बड़ी समस्या हैं जिसपर भी जिले के उपायुक्त से लोगों ने शिकायत की, उपायुक्त विजया जाधव ने कहा की इलाके मे वर्तमान समय मे जो सप्लाई वाटर पाईपलाइन के माध्यम से आती हैं वो बढ़ती आबादी के लिए काफ़ी नहीं हैं, जिस कारण टैंकर से वाटर सप्लाई बस्तियों मे दी जा रही हैं,
उन्होने कहा की बढ़ती आबादी के अनुपात दर के तहत वर्ष 2041 तक होने वाले जनसंख्या के आधार पर वाटर सप्लाई हेतु प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा हैं और जल्द ही इसका डीपीआर तैयार कर राज्य सरकार को भेजा जायेगा, जिससे की आने वाले दिनों मे पूर्णतः पानी के समस्या से सभी को निजात मिल जायेगा.