दिनांक:
14/5/ 2023 को झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान को सरायकेला खरसावां कबीर नगर कपाली के बस्ती वासियों ने अपने क्षेत्र में नाली को लेकर सर्वे कराया|बस्ती वासियों ने अंसार खान को बताया वार्ड नंबर 5 नियर मजार एवं मस्जिदे हिदायतुल इस्लाम ऊपर से लेकर नाले तक नाली बनाना थाI जोनाली को बीच में बनाकर रोक दिया गया हैl ठेकेदार ने कहा नाली यही तक पास हुई हैl बस्ती वासियों का कहना है यह नाली नाले में मिला ना था लगभग 200 फिट की नाली अगर बन जाती है तो यह नाली नाले तक मिल जाएगी| जिससे यहां काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है क्योंकि मजार शरीफ भी यही है और मस्जिद भी यही है| जिससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है| अंसार खान ने बस्ती वासियों से कहा मंगलवार को जो यहां के स्थानीय विधायक सविता महतो हैं और सरायकेला के नगर निगम को लिखकर दे दिया जाएगा| और कोशिश किया जाएगा जल्द से जल्द जो बची हुई नाली है उसको बनवाया जाए| आज कबीर नगर के बस्ती वासी काफी लोग इकट्ठा हुए सर्वे कराने में मोहम्मद अली इमाम, मोहम्मद मुख्तार, मोहम्मद शकूर, मोहम्मद शमशेर आलम, मोहम्मद जमाल, अमीनुद्दीन, मोहम्मद इकबाल, कमर आलम, मोहम्मद यासीन, ताबीज इकबाल ,जावेद अख्तर, मोहम्मद सैफुल्लाह, मोहम्मद सुभान, शकील अहमद, नबी हसन, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद शमसी आदि मौजूद थे|