फतेहपुर कोंग्रेसियो ने कर्नाटक चुनाव में जीत की खुशी मे पटाके फोड़े
विपुल गोस्वामी फतेहपुर जामताड़ा, (झारखंड)
-फतेहपुर राष्ट्रिय कांग्रेस पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में फतेहपुर मोड़ पर कर्नाटक चुनाव में जबरजस्त जीत की खुशी में कोंग्रेसियो ने विजय जुलूस निकला गया। विजय जुलूस फतेहपुर कांग्रेस कार्यालय से पूरा बाजार भ्रमण कर जुलूस फतेहपुर मोड़ पंहुचे जुलूस में आतिश बाजी और विभिन्न नारे लगाए गये ।जैसे नफरत की राजनितिक नहीं चलेगी, राहुल गांधी जिन्दाबाद, मलिकाअर्जुन खड़गे जिंदाबाद,सोनिया गांधी जिंदाबाद के साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी जाहिर की मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष जलालुद्दीन अंसारी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की राहुल गाँधी ने जो भारत जोड़ो यात्रा किया था उसका परिणाम आना शुरू हो गया है ।जिसका उदाहरण कर्नाटक चुनाव का परिणाम ही है जनता ने जाति धर्म के राजनितिक से ऊपर उठ कर कर्नाटक के जनता ने अपना बहुमूल्य वोट कांग्रेस के झोली में ढाल दिया ।
मौके पर धनराज किस्कु ,स्टीफन हेम्ब्रोम इशाद अंसारी, जय प्रकाश पंडित, मलय सामंत, राजकिशोर महतो, जफरउद्दीन अंसारी, हियात मिया, नईम अंसारी, मनताज अंसारी, शाहबुद्दीन अंसारी, साजिद अंसारी इस्माइल मिया, सुनील सोरेन आदि