प्रधान मंत्री आवास योजना की समीक्षात्मक बैठक किया गया
संवाद दाता विपुल गोस्वामी फतेहपुर, जामताड़ा( झारखण्ड) उप विकास आयुक्त अनिल सन लकड़ा की अध्यक्षता में फतेहपुर प्रखंड सभागर में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) कार्यों की समीक्षा बैठक हुई, बैठक में सभी पंचायत सचिव,
पंचायत समन्वयक ने भाग लिया, समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त द्वारा सभी कर्मियों के कार्यों की समीक्षा की गई। इसके अंतर्गत जिन पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्य धीमा है और पूर्ण हुए आवासों की संख्या कम है, पूर्णता प्रतिशत कम है वहां के लाभुकों को शीघ्र आवास पूर्ण करने के लिए निर्देश दिया गया, वैसे लाभुक जो जानबूझकर आवास निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई, मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार बाउरी, प्रखंड समन्वयक सेलेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे,