कब्रिस्तान से जुड़े अतिक्रमण भूमि अंचलाधिकारी ने कराया मुक्त
अतिक्रमणकारी खुद ही अपना अपना सामान को हटाया
पुलिस को बल प्रयोग की कोई आवश्यकता नहीं
वीरपुर बेगुसराय
निज संवाददाता।
वीरपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत स्थित वीरपुर बाजार में मजार और विश्वकर्मा चौक स्थित कब्रिस्तान के भूमि विवाद से जुड़े मामलों को लेकर कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को लेकर विगत कुछ महीने पहले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर वीरपुर अंचल कार्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया था
जिसको समाप्त कराने को लेकर बेगुसराय के सदर एस डी ओ रामानुज कुमार समेत कई अन्य स्थानीय लोग इस मामले में हस्तक्षेप कर आश्वाशन दिया था कि इसकी जांच कर जल्द ही जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करा दिया जाएगा। इतना ही नहीं यहां शांत माहौल बना रहे इसके लिए बेगुसराय के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान भी इस मामले को लेकर दौड़ा किए थे जिसमें अलग अलग अंचल से अमीन को बुलाकर पैमाइस कराया गया और अंततः शनिवार को जिले से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाकर वीरपुर के अंचल अधिकारी ललिता कुमारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी अरूण कुमार निराला, नवनीत नमन , थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार, एस आई विनोद कुमार, महिला दरोगा अंजलि कुमारी समेत दर्जनों पुलिस कर्मी और चौकीदार के साथ अतिक्रमण भूमि को मुक्त कराया गया। हालांकि पुलिस और अधिकारी मुक दर्शक के रूप में बने रहे अतिक्रमकारी खुद ही अपना अपना सामान खाली करते दिखे पुलिस को अपना बल प्रयोग करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी।
चिलचिलाती धूप को लेकर पुलिस कर्मी ठंडी छांव को देखकर दुबके हुए दिखे। जेसीबी को भी साथ में लाया गया था लेकीन उससे विशेष कोई काम नहीं कर पाया।जबकि अतिक्रमणकारियों ने बताया कि इस जमीन का विवाद कोर्ट में लंबित है फिर भी कोर्ट के बिना कोई आदेश के बावजूद हम लोगो को यहां से हटाया गया है जो सरा सर गलत है। वहीं अतिकर्मकारियों के बारे में जानकारी देते हुए वीरपुर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि थाना नम्बर 435, खेसरा नम्बर 4809, खाता संख्या 259 का जमीन पर वीरपुर के स्वर्गीय लखन साह के पुत्र उमेश साह 04 धुर ,स्वर्गीय रामजी साह के पुत्र राम दिनेश साह उर्फ मुन्ना साह 04 धुर, तिलकेश्वर साह के पुत्र धर्मराज साह 13 धुर , जगदंबी राय के पुत्र अक्लू राय 8 धुर 15 धुरकी, जगदंबी राय के पुत्र रंजित राय के द्वारा 6 धुर 14 धुरकी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया था जिसको विधिसम्मत कार्यवाई करते हुए शनिवार को खाली कराया गया है।