चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय: तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के छतरीटोल गांव में एक 24वर्षीय महिला द्वारा सुसाइड कर लेने का मामला प्रकाश में आया है । इस सम्बन्ध में तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना शुक्रवार की देर शाम हमें मिली जिस सूचना पर छतरी टोल पहुंचे तो मोहम्मद मकबूल के घर में पाया की उसकी पत्नी शबाना खातून की लाश बेड पर पड़ी हुई है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्मोर्टम के लिए बेगूसराय भेजा गया पोस्मार्टम के बाद उसके परिजन को लाश सौंप दिया गया। घटना के कारण का अब तक पता नहीं चल रहा है ।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है । प्रथम दृष्टया में पुलिस इस घटना को आत्महता मान रही है।मृतिका के गले में फंदा लगाने का निशान पाया गया है ।