पाकिस्तान के तीन राज्य सेना के हवाले, इमरान की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
लाहौर : पाकिस्तान में अल कादिर ट्रस्ट घोटाले में पूर्व प्रधामंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. इमरान की पार्टी पीटीआई ने इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की थी. इस पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अरेस्ट को लीगल बताया था. इसके बाद पीटीआई सुप्रीम कोर्ट पहुंची. अब सुप्रीम क ोर्ट में 3 जजों की पीठ इस पर फैसला सुनाएगी.
पाकिस्तान में बढ़ती हिंसा व तनाव के बीच सिंध प्रांत को छोड़कर पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा व बलूचिस्तान में आर्मी तैनात कर दी गई है. हिंसा भड़काने के आरोप में पीटीआई लीडर फवाद चौधरी व शाह महमूद कुरैशी को आज सुबह अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने अब तक इमरान की पार्टी के करीब 1900 नेता-कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. 9 मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद से जारी हिंसक प्रदर्शन में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं जबकि 290 लोग घायल हुए हैं. इमरान खान को 8 दिन के लिए नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो की रिमांड पर भेजा गया. हिंसा पर फौज ने पहला ऑफिशियल रिएक्शन दिया.
वहीं कराची में एक पत्रवार्ता के दौरान विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा 9 मई पाकिस्तान के इतिहास का एक और काला दिन है. किसी भी राजनेता की गिरफ्तारी देश के लिए बड़ा नुकसान है. पीटीआई को देशभर में चल रहे हिंसक प्रदर्शन खत्म करते हुए कानून का पालन करना चाहिए. जो होना था हो चुका है, अब उन्हें मामले को और नहीं बढ़ाना चाहिए. इससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ेंगी.