कर्नाटक की जनता के नाम प्रधानमंत्री का खुला पत्र, चुनाव से एक दिन पहले कहा-आपने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह दिया
नई दिल्ली : कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता के नाम एक खुला पत्र जारी किया. कर्नाटक में कल (10 मई) चुनाव होंगे और सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में 38 साल से चली आ रही सत्ता विरोधी लहर को तोड़कर लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.
पीएम मोदी के पत्र में लिखा, आपने हमेशा मुझे प्यार और स्नेह से नहलाया है. यह मेरे लिए एक दैवीय आशीर्वाद जैसा लगता है. हमने आजादी का अमृत काल में, हम भारतीयों ने अपने प्यारे देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है. कर्नाटक अपनी दृष्टि को साकार करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व करने का इच्छुक है.
भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है-पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा-भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. हमारा अगला उद्देश्य शीर्ष तीन तक पहुंचना है. यह तभी संभव है जब कर्नाटक तेजी से 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर होगा. शनिवार को, पीएम मोदी ने राज्य में भाजपा के आक्रामक प्रचार अभियान के तहत बेंगलुरु में 26 किलोमीटर का रोड शो किया.
कर्नाटक को नंबर 1 बनाना हमारा सपना-पीएम मोदी
अपने पत्र में पीएम ने कर्नाटक और इसके लोगों के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला. पीएम ने लिखा, कोविड-19 महामारी के दौरान, कर्नाटक को भाजपा सरकार के तहत विदेशी निवेश के रूप में सालाना 90,000 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए. पिछली सरकार के तहत यह लगभग 30,000 करोड़ रुपये था. हम निवेश, उद्योग और नवाचार में कर्नाटक को नंबर 1 और शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता में नंबर 1 बनाना चाहते हैं.