जमशेदपुर मानगो निवासी टेम्पु चालक मनोज राय की हत्या
अज्ञात अपराधियों ने पीट पीट कर मार डाला, परिजनों ने की अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग।
जमशेदपुर उलीडीह ओ पी अंतर्गत पारस नगर के रहने वाले मनोज राय पिछले दिन से लापता थे,परिजनों के द्वारा मनोज राय को फोन करने पर किसी महिला ने फोन उठाकर बताया की मेरा उलीडीह बस्ती में महुआ शराब भट्ठी है,और हमारे पास पहुंचे आया हुआ व्यक्ति मोबाइल छोड़कर चला गया है,
वही 100 नंबर पर पुलिस को किसी व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली और पुलिस शव को अज्ञात समझ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया,
जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को लेकर एम जी एम अस्पताल लाई,मृत मनोज राय के पूरे शरीर पर छोटे निशान पाए गए है,परिजनों का कहना है की किसी से विवाद होने की भी जानकारी मिली है ,पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करे और अज्ञात हमलावरों को जल्द से जल्द पकड़ कड़ी कारवाई करे,
अस्पताल में पुलिस और मृतक के परिवार के बीच बहस भी हुई,वही पुलिस का कहना है की मामला हत्या का है या और कुछ यह जांच के बाद स्पष्ट किया जाएगा।