डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने पेश की मानवता की अनोखी मिसाल
– मजदूरों के बीच खाना बांटकर मनाया मजदूर दिवस
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है इसी उद्देश्य से डेलीमार्केट थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने सोमवार को पुलिस पदाधिकारी के साथ मिलकर थाना परिसर में मज़दूरों, गरीबो व असहाय लोगो के बीच खाना बाँटकर मज़दूर दिवस मनाया।
इसमें थाना के आसपास के रिक्सा चालक, ठेला चालक के साथ साथ आसपास के गरीब महिला व पुरुष मज़दूर शामिल हुए। मौके पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि मज़दूर, असहाय व निर्धन की सेवा कार्य करने से मन को शान्ति मिलती है । उन्होंने यह भी कहा कि हम भले ही कूछ भी क्यों न बन जाय लेकिन जो सुख हमें दूसरों की सेवा या समाज सेवा करने में मिलता है वो सुख सारे सुखों से अलग होता है ।
क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी वर्णित है ‘सेवा परमो धर्म” ओर ऐसी भावना अगर सभी मानव के दिलों में व्याप्त हो जाय तो जरूरतमन्दो को आवश्यक वस्तुऐ एवं मानव जीवन को सार्थकता मिल जाएगी।