ऑल इंडिया डेमोक्रेटीक स्टूडेंट आर्गेनाइजेसन जमशेदपुर नगर कमिटी के द्वारा कालेजों मे बस सेवा शुरू करने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय मे प्रदर्शन किया.
इन्होने कहा की इनके द्वारा लगातार इस मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा हैं, जमशेदपुर शहर के विभिन्न कालेजों मे बड़ी संख्या ने दूर दराज ग्रामीण इलाकों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने पहउंचते हैं लेकिन बस सेवा नहीं होने से उनपर भारी आर्थिक बोझ पड़ता हैं,
वहीँ शहर के विभिन्न इलाकों से भी कालेज मे पहूंचने वाले छात्रों को भी बसों और ऑटो का भारी किराया चुकाना पड़ता हैं, ऐसे मे शहरी इलाकों मे इन छात्रों को किराये मे 50 प्रतिशत छूट और दूर दराज इलाकों के लिए बस सेवा शुरू किये जाने की मांग इन्होने उठाई हैं.