आर्मी लैंड घोटाला मामले में ईडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन के 5 करीबियों को भेजा समन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- प्रवर्तन निदेशालय ने आर्मी लैंड घोटाला मामले में आईएस छवि रंजन के पांच करीबियों को पूछताछ के लिए समन भेजा है।
इनमें जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह शामिल हैं।
तीन मई को इन पांचों को PMLA के तहत बयान दर्ज कराने के लिए प्रवर्तन निदेशालय रांची जोनल ऑफिस में बुलाया गया है।
ने इसी मामले में एक मई को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, दो मई को कोलकाता के एडिशनल रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस त्रिदीप मिश्रा को भी तलब किया है।
1 दिन पहले हुई थी छापेमारी –
गौरतलब है कि ED ने जमशेदपुर के रवि सिंह भाटिया, श्याम सिंह भाटिया, रांची के शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय और विपिन कुमार सिंह के ठिकाने पर बुधवार को छापा डाली थी।
बताया जाता है कि इस दौरान ईडी ने जमीन से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए थे।