अश्लील वीडियो प्रकरण पर सियासी घमासान जारी , आत्मविश्वास से लबरेज स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर साधा निशाना
देवानंद सिंह
अश्लील वीडियो चैटिंग मामले मे कहा सीपी सिंह करें तो हनीट्रैप, बन्ना गुप्ता करें तो फनी ट्रैप, सरयू राय को बताया गोपीचंद जासूस, निशिकांत दुबे को बगुला भगत
दूसरी तरफ विधायक सरयू राय ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डीएनए टेस्ट के लिए मैं तैयार हूं
कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे को विधायक सरयू राय ने भेजा पत्र कहा आपके हर प्रश्न का दूंगा जवाब पहले विधिवत आप प्रश्न तो पूछे
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अश्लील वीडियो सामने आने के बाद झारखंड की राजनीति में अचानक भूचाल आ गया चौक चौराहे पर इसकी जोरदार चर्चा होने लगी इस वीडियो के आने के बाद 2 महिलाओं ने मुखर होकर अपनी बात कहते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही वही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कल संवाददाता सम्मेलन कर विधायक सरयू राय और सांसद निशिकांत दुबे पर गंभीर आरोप लगाए लगाएं
[su_youtube url=”https://youtu.be/9NWtEJzRQSQ” title=”Jamshedpur”]
जबकि आज झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आत्मविश्वास से लवरेज संवाददाता सम्मेलन में विधायक सरयू राय और सांसद निशिकांत दुबे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीपी सिंह करें तो हनीट्रैप, बन्ना गुप्ता करें तो फनी ट्रैप, सरयू राय को बताया गोपीचंद जासूस, निशिकांत दुबे को बगुला भगत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जिस तरह से मीडिया के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे इससे साफ झलक रहा था कि कांग्रेस के आलाकमान इस पूरे प्रकरण पर नजर तो रख रही है किंतु उन्हें भी एहसास है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-सथ प्रदेश के मंत्री और नेताओं को भी फंसाने की साजिश चल रही है यही कारण है कि स्वास्थ्य मंत्री बिल्कुल आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे
इसके बाद विधायक सरयू राय का भी मीडिया को 2 मिनट का वीडियो जारी हुआ और उन्होंने कहा कि
[su_youtube url=”https://youtu.be/zGYviFMmynw” title=”Jamshedpur”]
मैं डीएनए टेस्ट के लिए तैयार हूं कल सिविल सर्जन को जमशेदपुर और रांची भेजकर टेस्ट करा ले जबकि सरयू राय के पक्ष में पूजा कराने वाले पंडित ने कहा कि लोगों को शास्त्र की जानकारी नहीं है इसलिए पूजा में बैठी महिला के संबंध में बातें कर रहे हैं कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो एक वार फिर झारखंड की राजनीति रांची और जमशेदपुर में शिफ्ट हुई है अभी इस प्रकरण में आरोप-प्रत्यारोप के दौर लगातार चलेंगे
दूसरी तरफ जिला पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की है उधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा है कि पुलिस जब भी मोबाइल मुझसे मांगेगी मैं आधे घंटे के अंदर पुलिस को मोबाइल मुहैया करा दूंगा श्री गुप्ता ने कहा मैं तो पीड़ित हूं ही इस पूरे प्रकरण में कई महिलाओं का परिवार पीड़ित है और वह लोग सदमे में है
श्री गुप्ता ने सवालिया लहजे में विधायक सरजू राय से जानना चाहा कि उनकी पत्नी के निधन कैसे हुई कहीं किसी ने उनकी तस्वीर देखी है मैंने तो नहीं देखी मैं देखा होता तो उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण को प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर जी भी देख रहे हैं किस तरह से मेरी लोकप्रियता से घबराकर लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं पहले विधायक जी को यह बताना चाहिए की उस महिला के साथ उनका क्या संबंध है
खबर लिखे जाने तक विधायक सरयू राय का एक पत्र के साथ रिलीज भी जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे से विधिवत प्रश्न पूछने की बात कही है राष्ट्र संवाद में कांग्रेस जिलाध्यक्ष से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया उन्होंने कहा उनका पत्र देखने के बाद प्रतिक्रिया देना उचित होगा वैसे उन्होंने कहा कि पब्लिक डोमेन में उन्हें सब कुछ बता देना चाहिए
बहरहाल जब तक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर झारखंड से बाहर थे तब तक कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे परंतु उन्होंने आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिस तरह की बातें कही है उससे यह प्रतीत हो रहा है कि अब मामले में और तीखापन आने की संभावना है वैसे राजनीति में अपने विरोधियों पर आरोप प्रत्यारोप के दौर तो चलते ही रहते हैं
[su_youtube url=”https://youtu.be/UAgxJjQEZok” title=”Jamshedpur”]
परंतु इस पूरे प्रकरण में जिस तरह से निजी हमले हुए हैं वह कतई भी स्वस्थ राजनीति परंपरा को शोभा नहीं देती है विरोध हो सकारात्मक हो परंतु अच्छे कार्यों की सराहना भी होनी चाहिए और सभी राजनेताओं को व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से बचने की जरूरत है राजनीति में कोई किसी का दोस्त और कोई किसी का अस्थाई दुश्मन नहीं होता है