पृथ्वी दिवस मनाया गया
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- काँके स्थित नीरजा सहाय डी.ए.वी में पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः प्रार्थना सभा में छात्रों द्वारा शपथ से हुई। कबाड़ से जुगाड़
(Best out of waste) के कॉन्सेप्ट से बच्चों को नये- नये मॉडल को विकसित कर दिखाया गया। प्राचार्य किरण यादव ने “प्रत्येक दिन Go Green” के मंत्र को अपनाने की बात कही। उन्होंने आज के प्रदूषण भरे वातावरण में पेड़ों की महत्ता पर चर्चा की।
तदुपरांत जन जागृति से जुड़े । कई कार्यक्रम यथा धरती से जुड़े क्विज़, धरा को बचाने की शपथ ग्रहण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका सुष्मिता मुखर्जी सहित अन्य शिक्षकों की भूमिका रही।