जमशेदपुर के टाटा मोटर्स कंपनी के अंतर्गत बी. वी. जी ठेका कंपनी मे कार्य कर चुके मजदूरों के फ़ाइनल सेटलमेंट हेतु मंगलवार को उप श्रामयुक्त कार्यालय मे त्रिपाक्षी वार्ता संपन्न हुई.
बता दें इन मजदूरों को कोरोना काल के बाद कार्य से बैठा दिया गया था लेकिन इनका फ़ाइनल सेटलमेंट नहीं किया गया था, इसपर मजदूरों ने ऐटक के जिला महासचिव अम्बुज ठाकुर से संपर्क साधा और उनके नेतृत्व मे लगातार आंदोलन किया,
मंगलवार को उप श्रामयुक्त कार्यालय मे मजदूर और कंपनी एवं श्रम अधीक्षक के बिच त्रिपक्षी वार्ता हुई जसमे कंपनी प्रबंधन की और से मौजूद अधिकारी ने आगामी 12 तारिक को सभी मजदूरों के बकाये सेटलमेंट का भुगतान करने पर हामी भरी, अपने हक़ को पाकर तमाम मजदूरों ने मजदूर नेता अम्बुज ठाकुर को धन्यवाद दिया