झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन ने मनाया 132 वीं जयन्ति
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची :- झारखण्ड अगेंस्ट करप्शन की ओर से संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति मनाई गई। बाबा साहेब के 132वीं जयन्ति के अवसर पर केन्द्रीय अध्यक्ष दुर्गा उराॅंव”मुण्डा” एवं संयोजक चितरंजन कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के फोटो पर माल्यार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर दुर्गा उराॅंव ने कहा कि हमसभी को बाबा साहेब के आदर्शों व सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है । तभी देश को आगे बढ़ाया जा सकता है । इसके लिए देश को भ्रष्टाचार मुक्त करना जरूरी है। वही केन्द्रीय संयोजक चितरंजन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब ने हमें जो संविधान दिया वह हमारे अधिकारों के साथ-साथ देश के प्रति हमारी जवाबदेही को भी तय करता है। इसलिए देश के प्रति हमें अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के उषा खलखो, निपू सिंह, शैलेश कुमार, समाजसेवी पवन अग्रवाल, नंदेश्वर राजवंशी, प्रमोद कुमार, निरंजन ठाकुर, विश्वजीत दास, सुरेश पंडित, बिरसा उराॅंव, दशरथ उराॅंव, हराधन मुण्डा, सुनीता मुण्डा सहित अन्य ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।