जमशेदपुर भाजपा के नेता अभय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर माहौल और तल्ख होते जा रहा है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय और भाजपा नेता प्रवीण सिंह भी जमशेदपुर पहुंचे.
रविंद्र राय ने कहा कि यह तुगलकी सरकार चल रही है. हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है.प्रशासन सरकार के इशारे पर हिंदुओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हिंदूवादी नेताओं को जेल भेजा जा रहा है.
भाजपा नेता अभय सिंह को बेवजह जेल भेजा गया. सरकार को सशर्त उनकी रिहाई करनी चाहिए. लोगों ने कहा कि भाजपा अब चुप नहीं बैठेगी.