एलआईसी मैं कई बर्ष से कार्य कर रहे सिक्योरिटी गार्ड के कार्य कुशलता को देखते हुये ,ऑफिसर मिस्टर एम के सिंह , एमआर उमेश कुमार चौधरी को गोल्ड एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया डायरेक्टर अमरनाथ ठाकुर ने कहा कि हमारे जी संस्थान भी एजेंसी हैं अपना काम को जिम्मेदारी
समझकर मेहनत और लगन के साथ करते हैं किसी भी संस्थान से कर्मचारी की कोई शिकायत नहीं मिलता है अगर किसी भी प्रकार की कोई भी शिकायत होती है तो उसको अविलंब समाधान करने का प्रयत्न किया जाता है हमारे संस्थान में जितने भी कर्मचारी हैं अपनी ड्यूटी को कर्तव्य समझते हैं समय और जिम्मेदारी को विशेष ध्यान रखा जाता है इस पुरस्कार का सच्चे हकदार को मिला है इससे संस्थान के सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी बहुत
खुश हैं और आगे भी इसी तरह से मेहनत और लगन के साथ जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे