नाला प्रखंड के समीप विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
संतोष कुमार , नाला।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नाला अंचल समिति के द्वारा आम जनताओ के विभिन्न समस्याओ को लेकर नाला प्रखंड के समीप धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना प्रदर्शन सुबोध चंद्र महतो की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं उपायुक्त को मांग पत्र सौंपने का बात कहा गया,
जिसमें मुख्य मांगे रखी गई हैं :–
(1). कृषि लोन माफी योजना के अंतर्गत एनपीए के दायरे मैं सभी वंचित किसानों का माफी योजना के तहत लोन माफ करने की गारंटी किया जाए।
(2). मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के तहत सभी वंचित किसानों को अविलंब सुखाड़ का राशि भुगतान किया जाए।
(3). मनरेगा में सामग्री (मटेरियल) भुगतान में हो रहे अनियमतता पर रोक लगाई जाए एवं वित्तीय वर्ष के प्राथमिकता के आधार पर पूर्व योजनाओं का भुगतान करने की गारंटी किया जाय।
(4). मनरेगा का समय की राशि भुगतान में गड़बड़ी करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कनीय अभियंता (जेई) को अविलंब स्थानांतरण किया जाए।
(5). सहदेव टूडू एवं रामजतन मुर्मू एवं कनीय अभियंता (जेई) के द्वारा झूठा केस में फसाये गए हिमसागर माजी , दिवाकर माजी, तापस पाल , मिलन माजी के नाम को थाना नाला कांड संख्या 15/23 केस को वापस लिया जाए।
(6). जिले के अंदर खराब पड़े सभी जल मीनार एवं चापाकलो को अविलंब मरम्मत कराया जाए।
(7). जिले के अंदर बिजली विभाग में अनियमितता को दूर करते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति की गारंटी किया जाए।
(8). जल सहिया के बकाया 36 महीना का मानदेय राशि अविलंब भुगतान किया जाए एवं सभी जल सहिया को पोशाक दिया जाए।
(9). पंचायत अधिनियम के तहत सभी पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिया जाए एवं वार्ड सदस्य, मुखिया,। पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य सहित सभी प्रतिनिधियों को सम्मानजनक भत्ता दिया जाए। इसी प्रकार और विभिन्न विषयों के बारे में चर्चा किया गया। इस अवसर पर जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई माल पहाड़िया, मृत्युंजय तिवारी ,आयेन माजी, हुबीसर सोरेन, दीपक मंडल, जीवन पाल, उत्तम मंडल, भोला नाथ मंडल, तपन पोद्दार, श्रीकांत घोष, प्रदीप घोष, घनश्याम घोष , पार्थ पाल मिठू राय, टेकालाल राय, मंटू बावरी, बंसी राय , मिहिर सोरेन, सुबोध घोष वरुन घोष , सपन मंडल, तेज नारायण मंडल, विष्णु प्रसाद माजी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।