जामताड़ा के यज्ञ मैदान में भव्य कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित
अब्दुल रकीब की रिपोर्ट
जामतारा : नगर स्थित दुमका रोड यज्ञ मैदान के प्रांगण में श्री श्री वीर बजरंग अखाड़ा समिति दुमका रोड के तत्वधान से एक दिवसीय भव्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में झारखंड प्रदेश के जामताड़ा सहित विभिन्न जिले से लगभग 50 पुरुष एवं महिला पहलवान शामिल हुए , इस प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ समाजसेवी चमेली देवी , तरुण गुप्ता, अनूप राय, विपिन दुबे, चंडी चरण दे , रविंद्र दुबे ,मनोहर राय, डी.डी.भंडारी, प्रदीप कु.भैया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए , उसके बाद देर रात तक पहलवानों ने अपना जलवा दिखाने शुरू किए तो हजार – हजारों की संख्या में महिला एवं पुरुष दर्शकों को कुश्ती अखाड़ा छोड़़कर जाने का मन ही नहीं हो रहा था। सभी दर्शकों ने खिलाड़ियों को तालियों एवं बीच-बीच में जय बजरंगबली एवं जय श्रीराम के नारे से पहलवानों का उत्साह वर्धन कर रहे थे। 50 से 60 किग्रा में प्रथम स्थान जामताड़ा के नीतीश कुमार द्वितीय देवघर से आदित्य कुमार एवं तृतीय स्थान जामताड़ा से अरमान कुमार ने प्राप्त किया, वही 60 से 70 किग्रा में प्रथम स्थान जामताड़ा से सुनील कुमार द्वितीय देवघर से रौनक कुमार एवं तृतीय स्थान राहुल कुमार ने प्राप्त किया, 70 से 80 किग्रा में प्रथम जामताड़ा से भीम यादव , द्वितीय देवघर के मनु कुमार प्राप्त किया , 80 से 90 किग्रा में प्रथम जामताड़ा से मोती लाल यादव , द्वितीय देवघर के अक्षय पांडे ने प्राप्त किया, महिला वर्ग में खुशी झा प्रथम , महिमा सिंह राजपूत द्वितीय एवं तानिया कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया, सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को सभी अतिथियों ने नगद पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में अनूप पांडे , दीपक दुबे, रणदीप गुप्ता, चंचल भंडारी, भूपेश गुप्ता, रोहित साह, मनोज साव , सूरज पासवान परिणीता सिंह, राजीव रजक के अलावे श्री श्री वीर बजरंग अखाड़ा समिति दुमका रोड के दर्जनों वालंटियर ने अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।