जमशेदपुर स्थित निर्मल भवन में तिरला हिरला ट्रस्ट की त्रि वार्षिक आमसभा में श्रीमती सलमा हाँसदा ( चेयरमैन) की अध्यक्षता में नए पदाधिकारियों की निर्वाचित के साथ संपन्न हुई । ट्रस्ट की वार्षिक रिपोर्ट निवर्तमान सचिव श्रीमती देवयानी मुर्मू जिला परिषद घाटशिला के द्वारा आम सभा में प्रस्तुत किया गया तथा 3 साल की वार्षिक बजट एवं प्रोजेक्ट रिपोर्ट उन्होंने प्रस्तुत किया उसे सर्वसम्मति से पारित किया गया । ट्रस्ट की नियमावली के अनुसार प्रत्येक 3 वर्षों में एक नई कमेटी अर्थात बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का गठन किया जाएगा और उनमें से पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें कार्यभार सौंपी जाएगी तदनुसार आगामी 2023 -2026 तक के लिए नए पदाधिकारियों का निर्वाचित किया गया जो निम्न प्रकार हैं:-
श्रीमती सलमा हाँसदा: (चेयरमैन),
श्रीमती जोबा रानी बास्के( वाइस चेयरमैन),
श्रीमती मेनोका हाँसदा:( सचिव), श्रीमती शांखी माहाली (सह -सचिव),
श्रीमती रीना सेनापति को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष के लिए चुने गये । आपको बता दें कि तिरला हिरला ट्रस्ट विगत 20 जनवरी 2020 को जमशेदपुर मैं स्थापन किया गया था । इस ट्रस्ट के संस्थापक श्री सूर्य सिंह बेसरा पूर्व विधायक हैं; जो वर्तमान में इसके संरक्षक और मार्गदर्शक भी हैं । इस ट्रस्ट की मुख्य उद्देश्य है- महिला सशक्तिकरण अर्थात आदिवासी समाज के बिछड़े हुए खासकर ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित एवं बेरोजगार महिलाओं को प्रशिक्षित करना तथा उन्हें स्वरोजगार मुहैया कराना हैं ।
इस दिशा में लगातार महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए ट्रस्ट के सदस्यगण प्रयासरत हैं। इस ट्रस्ट में कुल 10 महिलाएं हैं जो विभिन्न क्षेत्र में सामाजिक संस्कृतिक एवं आर्थिक रूप से स्वरूप प्रदान करने के लिए संघर्षरत है । तिरला हिरला ट्रस्ट के 10 महिलाओं में से सलमा हाँसदा:, मेनोका हाँसदा:, रीना सेनापति, जोबा रानी बास्के,शांखी माहली, डॉक्टर बासुवी किड़ो, डॉक्टर कल्याणी कबीर, सुकांति हेंब्रमऔर जनाब बीवी प्रमुख है जो बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के सदस्य भी हैं।