रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन और रंभा कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया । इस समारोह का आरंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे महाविद्यालय के सचिव श्री गौरव बचन ,डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर, बी एड प्राचार्य डॉ संतोष कुमार और प्रबंधन समिति के सदस्य श्री गौरव बचन और प्राची बचन ।
इस समारोह को संबोधित करते हुए सचिव गौरव बचन ने कहा कि इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम है कि हम किस तरह नए विचार और तकनीक के माध्यम से लैंगिक समानता को बढ़ावा दे सकें । जरूरी है कि हम इस विचार को अपने व्यवहार में भी उतारें। प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि हमारे वेदों में भी महिलाओं को शक्ति का रूप माना गया है ।आवश्यकता यह है कि हम महिलाएं भी अपने अंदर की शक्ति को पहचानें, अपनी पहचान सशक्त करें और अपने अस्तित्व को समृद्ध करें । समारोह को बी एड विभाग के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर भूपेश, डॉक्टर दिनेश और डॉक्टर सतीश चंद्र ने भी संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन किया बी एड सेमेस्टर वन की छात्रा स्नेहा विश्वकर्मा और प्रियंका पाड़िया ने किया । अमृता मंडल, पल्लवी मुर्मू , अंचला पांडे, रश्मि पूर्ति , स्नेहा, नम्रता और राखी हांसदा ने गीत , नृत्य और कविताओं की प्रस्तुति की । छात्राओं ने सशक्त महिलाओं को चित्रित करते हुए उनकी ही वेशभूषा में उनके विचारों की प्रस्तुति की ।
धन्यवाद ज्ञापन दिया छात्र सायन मुखर्जी ने । कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के सभी व्याख्याता गणों का सराहनीय योगदान रहा । इस अवसर पर अध्यक्ष रामबचन और अध्यक्षा रंभा देवी ने भी अपनी शुभकामनाएं सभी विद्यार्थियों को और व्याख्याता गणों को प्रेषित की ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में
व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता गंगा भोला, व्याख्याता शीतल, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता सुमनलता, व्याख्याता जयश्री पंडा, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार , व्याख्याता मंजू गागराई , व्याख्याता सूरज कुमार , रूपम वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।