नाला प्रखंड के गोपालपुर में 92 वॉ शहादत दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय छात्र संघ एवं नौजवान संघ का एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन।
संतोष कुमार , नाला ।
नाला प्रखंड के गोपालपुर मैरिज हॉल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीपीआईएम वरिष्ठ नेता कन्हाई माल पहाड़िया ने की।अखिल भारतीय छात्र संगठन (AISF)और अखिल भारतीय नौजवान संगठन (AIYF) देश का सबसे पुराना छात्र संगठन और नौजवानों का संगठन है , आजादी की लड़ाई में यह दोनों संगठनों ने बहुत ही मजबूती के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था | सदियों से लेकर आज तक इन दोनों संगठनों ने आमजन मानव छात्रों नौजवानों की आवाज का बुलंद करते आ रहे हैं | आज हमारे देश और राज्य में शिक्षा का जो स्थिति है बहुत ही दयनीय है, देश में नई शिक्षा नीति लाकर छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा सभी सरकारी कंपनियों की निजी कारण के कारण आज पूरे देश में बेरोजगारों की लंबी फौज खड़ी है ,
जो बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था । ठीक उसी तरह झारखंड के हेमंत सरकार ने 5 लाख प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा किया था , और रोजगार नहीं देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता 5000 और 7000 देने का वादा किया था। लेकिन केंद्र और राज्य दोनों सरकारों विफल रही। नौकरी देने के बजाय लाखों लाखों नौकरी छीन ली गई। यहां तक गरीब के बच्चों सेना में बहाल होते हैं थे उसे भी 4 साल के लिए प्राइवेट कर दिया गया । आज सरकारी विद्यालयों की पढ़ाई दिन प्रतिदिन चोपट होती जा रही है ,गरीब के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने जैसे डॉक्टर , इंजीनियर , आईआईटी छोटे-बड़े शिक्षा संस्था में बढ़ती फीस के करण वंचित रह जा रहे हैं । छात्र नौजवानों के श्रम का शोषण किया जा रहा है । झारखंड के खनिज संपदा कोयला , लोहा , बॉक्साइट से पूरी दुनिया जगमगा रहा है , लेकिन झारखंड में नए उद्योग के सृजन कैसे हो इसमें हेमंत सरकार का कोई ध्यान नहीं है । झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री के द्वारा 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति को लेकर जो खतियानी जोहार यात्रा में ढोल ढिंढोरा पीटा जा रहा है ,लेकिन अभी तक स्थानीय नीति लागू नहीं कर पाया । झारखंड कैबिनेट के द्वारा जो 60% झारखंड वासी और 40 % बाहरीयों का नियोजन नीति पारित किया गया । यह भी यहां के शिक्षित नौजवानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है यह सरकार छात्रा और शिक्षित नौजवानों के साथ छलने का काम कर रहे हैं |
अखिल भारतीय छात्र संगठन (AISF) एवं अखिल भारतीय नौजवान संगठन( AIYF) की मुख्य मांगे :–
(1). झारखंड सरकार अविलंब झारखंड वासियों के हित में 95 % एवं बाहरी के लिए 5% स्थानीय व नियोजन नीति लागू करें एवं तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग में स्थानीय लोगों का बहाली करें।
(2).शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों कोई योग्यता के आधार पर नौकरी प्रदान करें । (3). झारखंड सरकार शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रत्येक महीना ₹5000 बेकार भत्ता भुगतान करें ।
(4). झारखंड राज्य के सभी जिले में सभी जगह खाली पड़े रिक्त स्थानों पर अविलंब वहाली करें ।
(5). गरीब छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत निशुल्क शिक्षा देने की गारंटी करें ।
(6). भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना के लागू किया जाए (VNREGA)और सभी शिक्षित नौजवानों को रोजगार की गारंटी करें ।
(7). सेना में क किया गया 4 साल के अग्निवीर योजना को खत्म कर पुन: पूर्ववत नीति के आधार पर गठित किया जाए ।
(8). झारखंड राज्य सहित जामताड़ा जिला में नए उद्योग लगाया जाए ताकि स्थानीय युवक, युवतियों को नौकरी मिल सके एवं रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में हो रही है पलायन को रोका जाए ।
(9).अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति , पिछड़ा वर्ग एवं सभी गरीब छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से छात्रवृत्ति की गारंटी करें।
(10). शिक्षा की बाजारी करण पर अविलंब रोक लगा लगाया जाए। कार्यक्रम के अवसर पर सीपीआईएम के स्थानीय नेता कन्हाई माल पहाड़िया , एआईटीयूसी सदस्य के मजदूर नेता अम्बुज ठाकुर , अखिल भारतीय छात्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बनर्जी , एआईएमएमएम छात्र संघ के नेता सुप्रिया तिवारी , राज्य परिषद सूजय दास , एआईएसएफ के राज्य सचिव विष्णु कुमार , युवा छात्र सचिव पाऊल कुमार , युवा छात्र नेता के मिहीर मंडल, तथा विद्यार्थी बकुल मंडल , पवित्र पाल, भोलनाथ पाल , आकाश मंडल दुलाल माजी सहित हजारों की संख्या में छात्र –छात्रा एवं विद्यार्थियों का जमावड़ा हुआ था।