सिंहभूम केंद्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति जमशेदपुर शहर वासियों के लिए नई योजना की शुरुआत करने जा रही है. इसके तहत अब वैसे बुजुर्ग जो असहाय और लाचार होंगे उन्हें समिति की ओर से मानवीय सहयोग मुहैया कराई जाएगी. हालांकि इसके लिए समिति की ओर से शुल्क भी वसूला जाएगा जो निजी व्यक्तियों की तुलना में काफी कम होगा.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सोमवार को समिति के अध्यक्ष एसपी सिंह ने बताया कि आए दिन देखा जाता है कि लाचार, बेबस, बुजुर्ग एवं असहाय लोग ठगी के शिकार होते हैं. उनके घर पर बाल- बच्चे या रिश्तेदार नहीं होने पर दूसरों की मदद लेते हैं, जो जाने- अनजाने में उन्हें वरिष्ठ नागरिक समिति ने एरिया वाइज वॉलिंटियर की तैनाती करने की योजना बनाई है.
शुरुआती दौर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस योजना को चलाया जाएगा. सफल होने पर पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि समिति के सदस्य थाना के साथ सामंजस्य स्थापित कर इस योजना को संचालित करेगी.