ऑल इंडिया पोस्टल एंड आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन सिंहभूम डिविजन की ओर से तीन सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को गोलमुरी डिविजनल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया
इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से अखिल भारतीय डाक एवं आरएमएस पेंशनर्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी जे भट्टाचार्य ने बताया कि पोस्टमैन ग्रुप डी और मेलगार्ड का पे फिक्सेशन 01/01/1996 से हो चुका है, मगर आजतक उसका भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा डाइरेक्ट रिक्यूरमेंट क्लर्क और असिस्टेंट के ट्रेनिंग पीरियड को समाहित करने का काम किया गया है. साथ ही रूल 9 के मामले डिविजन लेवल पर पेंडिंग रखा गया है.
जिससे पेंशनर के पेंशन में विसंगतियां आ रही है. इसका जल्द से जल्द समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में राज्य स्तर पर व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने जल्द से जल्द इन विसंगतियों को दूर करते हुए बकाया राशि का एरियर भुगतान करने की मांग की है.