कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी के घर पर दिल्ली पुलिस के जाने पर सियासी उबाल जारी है
झारखंड कांग्रेस के महामंत्री परविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और इसे प्रधानमंत्री की हताशा का परिचायक बताया. परविंदर सिंह ने कहा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान रास्ते में राहुल गांधी से मिलने वाली महिलाओं ने अपने दुख दर्द उत्पीड़न, अत्याचार को साझा किया और उसके आधार पर 45 दिनों के बाद राहुल गांधी के व्यक्तव्यों पर पुलिस भेजना कायरतापूर्ण और तानाशाही कार्रवाई है. केन्द्र सरकार अडानी मुद्दे से ध्यान भटकाने और राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. विपक्ष को डराने और संसद का ध्यान जनमुद्दों (महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार बिगड़ती अर्थव्यवस्था) से भटकाने के लिये ऐसा किया जा रहा है. लेकिन सच छिपाए नहीं छिपता. उन्होंने आगे कहा जब से 16 पार्टियों ने जेपीसी की मांग कि है और राहुल गांधी ने अडानी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री जी को कटघरे में खड़ा किया है उसके बाद से उनकी बेचैनी साफ-साफ दिख रही है. और पूरी पार्टी बौखलाई हुई है ।
राहुल गांधी के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई को लेकर झारखंड में भी विरोध के स्वर तेज किए जाएंगे और और माननीय प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.