Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जामताड़ा झारखंड का पहला जिला जहां सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय अधिष्ठापित करने की क्रांति आई
    Breaking News जामताड़ा झारखंड

    जामताड़ा झारखंड का पहला जिला जहां सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय अधिष्ठापित करने की क्रांति आई

    Nijam KhanBy Nijam KhanMarch 18, 2023Updated:March 18, 2023No Comments7 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में पंचायत स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय में इंटरएक्टिव पैनल द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

    उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, महाप्रबंधक अंजनी फेरो अलॉयस लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

    जामताड़ा झारखंड का पहला जिला जहां सभी पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय अधिष्ठापित करने की क्रांति आई

    स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर तकनीकी विशेषज्ञ ने दिया लाइब्रेरियन एवं छात्रों को प्रशिक्षण

    आज दिनांक 18.03.2023 को एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में पंचायत स्तरीय सामुदायिक पुस्तकालय में इंटरएक्टिव पैनल द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा एवं महाप्रबंधक, अंजनी फेरो अलॉयस लिमिटेड के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इससे पूर्व उपायुक्त सहित अन्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया।

    *स्मार्ट क्लास से सुसज्जित सामुदायिक पुस्तकालय जामताड़ा के लिए मील का पत्थर – उपायुक्त*

    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने स्मार्ट क्लास संचालन हेतु आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह जामताड़ा के लिए मील का पत्थर है। विभिन्न माध्यमों से मिले फीडबैक के आधार पर लाइब्रेरी के बेहतर संचालन को ध्यान में रखते हुए अभी 20 सामुदायिक पुस्तकालय को सीएसआर के तहत स्मार्ट क्लास सिस्टम उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने इसके लिए अंजनी फेरो एलॉयस लिमिटेड मिहिजाम के महाप्रबंधक सहित पूरे बोर्ड और टीम को इसके लिए धन्यवाद दिया। कहा कि निर्देश के आलोक में शीघ्र पहल करने से हमें किसी कार्य योजना को बनाने एवं उसे अमल में लाने में आसानी होती है।

    उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित मुखिया गण, लाइब्रेरियन एवं छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास संचालन से जुड़े प्रशिक्षण को बारीकी से समझने का निर्देश दिया, ताकि जब ये चीजें उन्हें हस्तगत कराया जाय तो इसका बेहतर उपयोग हो सके। क्योंकि स्मार्ट क्लास काफी महंगा और बेहद टेक्निकल चीज है, सही से नहीं चलाने पर समस्या आ सकती है।

    *स्मार्ट क्लास का उपयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई लिखाई एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में होनी चाहिए, किसी भी परिस्थिति में मनोरंजन प्रयोजनों में नहीं हो इसका प्रयोग – उपायुक्त*

    छात्रों एवं लाइब्रेरियन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इसका उपयोग सिर्फ और सिर्फ पढ़ाई लिखाई एवं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में हो, किसी भी परिस्थिति में इसका उपयोग मनोरंजन प्रयोजनों में नहीं हो, इसे सुनिश्चित करना आप लोगों की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट क्लास सिस्टम एक तरफ से पूरा कंप्यूटर/लैपटॉप एवं एंड्रॉयड है, जिसका पॉजिटिव और नेगेटिव उपयोग संभव है। आप लोग किसी प्रकार के बहकावे में नहीं आएंगे और इसका उपयोग सिर्फ पढ़ाई में करेंगे।

    *उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमे ऐसी सूचना मिली कि किसी लाइब्रेरी में इसका दुरुपयोग हो रहा है, तो हम इसे लेकर किसी दूसरे लाइब्रेरी को दे देंगे।*

    इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी इसे 20 लाइब्रेरी को दे रहे हैं, जिसका उद्देश्य यह है कि शेष लाइब्रेरी इससे प्रेरणा लेकर बेहतर संचालन करें। उन्होंने कहा कि अन्य लाइब्रेरी के द्वारा बेहतर और नियमित संचालन पर स्मार्ट क्लास की व्यवस्था पर विचार किया जायेगा।

    *स्मार्ट क्लास का आज के दौर में है बहुत महत्व*

    स्मार्ट क्लास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उपायुक्त ने कहा कि आज के दौर में शत प्रतिशत फ्री एजुकेशन कंटेंट ऑनलाइन उपलब्ध है, साथ ही ऑनलाइन में कई ऐसे टीचर हैं जो ऑनलाइन पढ़ाते हैं। आप लोग शेड्यूल बनाकर सप्ताह में एक दो दिन ऑनलाइन क्लास भी कर सकते हैं।

    *जिन छात्रों में अनुशासन का अभाव होता है, उसे बहुत सारे रोड़े और अड़चन मिलते हैं, इसलिए अनुशासित होना बहुत जरूरी – उपायुक्त*

    वहीं छात्रों को मोटिवेट करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी चीज को बढ़िया से करने के लिए अनुशासन जरूरी है। अगर आप लक्ष्य बना के अनुशासित होकर पढ़ेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेगी। कहा कि जिस छात्र में अनुशासन का अभाव होता है, उसे बहुत सारे रोड़े और अड़चन मिलते हैं। इसलिए आप सभी ध्यान रखें कि सभी चीजें प्राप्त की जा सकती है जो आपका दिमाग सोच सकता है। लेकिन इसके लिए मजबूत इच्छाशक्ति एवं अनुशासित प्रयास जरूरी है।

    *पदाधिकारी तो आते जाते रहेंगे, लेकिन जीवन और जगह आपका संवरेगा अगर आप लोग इसे सही राह में ले जायेंगे – उपायुक्त*

    उन्होंने कहा कि हमने पिछले ढ़ाई सालों में बहुत प्रयास किए हैं जामताड़ा का शक्ल सूरत बदलने में, काफी हद तक आप लोगों के परस्पर सहयोग से सफल भी हुए हैं।

    उन्होंने कहा कि अधिकारी तो आते जाते रहेंगे लेकिन जीवन और जगह आपका संवरेगा अगर आप लोग इसे सही राह में ले जायेंगे तो। उन्होंने आशा और उम्मीद करते हुए कहा हमे विश्वास है आप लोग इसका सदुपयोग करेंगे एवं नकारात्मक चीजों एवं नकारात्मक छवि को बदलने का पूरा प्रयास करेंगे।

    *अपराध नियंत्रण में शिक्षा का बहुत महत्व है – पुलिस अधीक्षक*

    पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०) ने संबोधित करते हुए कहा सभी को इसके लिए शुभकामनाएं दीं और कहा सामुदायिक पुस्तकालय कांसेप्ट जामताड़ा के युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ है। साइबर अपराध से चर्चित इस जिले में यह पहल काफी सराहनीय है। उन्होंने बताया कि शिक्षा से ही अपराध को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने सामुदायिक पुस्तकालय में दिए जा रहे स्मार्ट क्लास का सदुपयोग करने एवं ईमानदारी से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    *लाइब्रेरियन एवं छात्रों ने किए कई सवाल, तकनीकी विशेषज्ञों ने सहज तरीके से दिए जवाब*

    प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर सभी जानकारी दीं। वहीं लाइब्रेरियन एवं छात्रों ने स्मार्ट क्लास संचालन को लेकर टेक्निकल एक्सपर्ट से कई सवाल भी पूछे, जिसका उन्होंने बखूबी उत्तर दिया। इस दौरान छात्रों एवं लाइब्रेरियन को एक एक कर के भी सारी चीज़ों का व्यवहारिक जानकारी दी गई। वहीं तकनीकी विशेषज्ञ ने बताया कि संचालन से संबंधित किसी समस्या के निदान के लिए कंपनी के सर्विस इंजिनियर के माध्यम से कभी भी तकनीकी सहायता ली जा सकती है।

    *सामुदायिक पुस्तकालय से जिले को मिला राष्ट्रीय स्तर पर पहचान; जिले को इस पहल के लिए मिला एक्सीलेंस इन गवर्नेस अवार्ड*

    ज्ञातव्य हो कि जामताड़ा जिले में उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के पहल पर जीर्ण शीर्ण अवस्था वाले पुराने सरकारी भवनों का जीर्णोद्धार कर 13 नवंबर 2020 को चेंगाईडीह पंचायत में पहले सामुदायिक पुस्तकालय का शुभारंभ कर शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल किया गया था काफी अल्प समय में जिले के सभी 118 पंचायतों में इसका अधिष्ठापन किया गया। इसके बेहतर संचालन के उपायुक्त के द्वारा कई बेहतर आयाम जैसे सभी लाइब्रेरी के लिए वेबसाइट, लाइब्रेरी में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी द्वारा गाइडेंस क्लास की व्यवस्था, लाइब्रेरी से शिक्षकों को जोड़ने, स्थानीय स्तर पर ग्राम सभा के माध्यम से इसके बेहतर संचालन की व्यवस्था करने जैसे कई महत्वपूर्ण प्रयास किए गए। जो आज फलीभूत होता दिख रहा है। यह गर्व का विषय है। जिले के सभी पुस्तकालयों में लगभग 30000 गाइडेंस कक्षाएं आयोजित की जा चुकी हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कई युवा लाइब्रेरी के सदुपयोग कर आज सरकारी नौकरी कर रहे हैं। आज इसमें एक और अध्याय जोड़ते हुए 20 पुस्तकालयों को स्मार्ट क्लास से जोड़ना वास्तव में एक अनूठी पहल है जो आने वाले समय में एक अमिट छाप छोड़ेगा।

    *इनकी रही उपस्थिति*

    इस कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री बिरजू राम सहित अंजनी फेरो अलॉयस लिमिटेड के विभिन्न प्रतिनिधि सहित टेक्निकल टीम उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleइंटरनेशनल कोर्ट से राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ जारी अरेस्ट वारंट को रूस ने कहा टॉयलेट पेपर
    Next Article नाला प्रखंड के दलाबड़ गांव में चार दिवसीय कीर्तन अनुष्ठान प्रारंभ हुआ

    Related Posts

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    May 13, 2025

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    May 13, 2025

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    May 13, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    संघर्षविराम पर सियासत उचित नहीं

    पाकिस्तान को समय रहते सबक सिखाना आवश्यक

    शानदार जीत से भारत एशिया की एक बड़ी शक्ति बना

    राष्ट्र संवाद हेडलाइंस

    ओल चिकी के जनक पं. रघुनाथ मुर्मू की जन्म शताब्दी पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर

    कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अजय ने इस्प्लान बस्ती पहुंचकर दिवंगत राजेश झा के पिता को दी श्रद्धांजलि

    नहीं बचेंगे ‘मइयां सम्मान योजना’ के संभावित फर्जी लाभुक:उपायुक्त

    विश्वकर्मा समाज की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न, प्रदीप शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित, उपाध्यक्ष पद पर दो जीते

    पी एन बॉस एक बड़े विजनरी थे:डीबी सुंदर रमन

    पंचायत प्रतिनिधियों ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने के पश्चात मां पहाड़ी का पूजा अर्चना किया

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.