भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल के तत्वधान में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय में विशेष पदाधिकारी के संज्ञान में मामले को लाकर उनके अभियंता को एक ज्ञापन सौंपा बाबूडीह लाल भट्ठा में चल रहे विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं के बारे में भी अभियंता जी को बताने का कार्य किया एवं यह भी बात कही गई की जनता मांग के अनुरूप हो विकास कार्य अपनी मर्जी से थोपा ना जाए बाबूडीह लाल भट्ट नंदनगर कुंडा भट्ठा शांति नगर आदि बस्तियों में पानी की मांग की जा रही है और इन लोग रोड का कालीकरण करने हेतु व्याकुल हैं जबकि योजनाबद्ध तरीके से
देखा जाए तो पहले जल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाया जाए उसके उपरांत रोड का कालीकरण करें तो जनता स्वागत भी करेगी और जनता के पैसे की बर्बादी भी नहीं होगी परंतु ऐसा नहीं हो रहा रोड का कालीकरण पहले कर दिया जा रहा है आने वाले दिनों में पाइपलाइन से लोगों को पानी भी मिलने की संभावना है तो नई-नई रोड फिर से खुदेगी तो इसमें पैसे की बर्बादी जनता की होती है इन सारी बातों से आगाह करते हुए अभियंता महोदय को अभिलंब मांग के अनुरूप कार्य में सुधार लाने का आग्रह किया अन्यथा मांग के अनुरूप कार्य को नहीं किया जाएगा
तो जनता उग्र आंदोलन को बाध्य होगी ऐसा भारतीय जनता पार्टी सीतारामडेरा मंडल के नेता गणों ने कहा इसमें मुख्य रूप से धनराज गुप्ता, मिथलेश साव, संतोष कुमार, भोला, वीरेंद्र यादव ,संतोष कुमार प्रमोद, कुलदीप आदि लोग मौजूद रहे