श्री साहित्य कुंज राँची का
वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
श्री साहित्य कुंज “राँची” का वार्षिकोत्सव होटल सिटी पैलेस लालपुर में धूमधाम से मनाया गया । इस दो साझा संकलन काव्य गुंजना व नटखट बचपन के साथ वार्षिक पत्रिका “साहित्य संवाहक” का भव्य लोकार्पण किया गया। इस आयोजन में राँची की तीन रचनाकार निर्मला कर्ण को “कथा एक मासूम की” ,कविता रानी को कहानी संकलन ” रिश्तें ” के लिये व विभा वर्मा ‘वाची’ जी को काव्य पुस्तक “काव्यारूण ” और जमशेदपुर की आरती श्रीवास्तव विपुला जी को उनकी पुस्तक “स्वारग” के लिये “साहित्य नवप्रभा पुस्तक सम्मान” से सम्मानित किया गया।
वार्षिक प्रतियोगिता के सम्मान पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमशेदपुर की वरिष्ठ साहित्यकार प्रतिभा प्रसाद कुमकुम जी ने की ,मुख्य अतिथि के रूप में डाॉ. हरेराम चेतन त्रिपाठी जी व मधु मंसूरी हसमुख जी ने मंच की शोभा बढ़ाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर तुलसीभवन के मानद सचिव प्रसेनजीत तिवारी जी ,आर्य युवासमाज मध्य प्रदेश के राषट्रीय संरक्षक डॉ.भानुप्रताप वेदालंकार जी , आद. राजवीर सिह, आद. प्रशांत कर्ण ,आद. रेणु झा रेणुका जी,आद. वीणा पांडेय भारती जी की गरिमामय उपस्थिती नें कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । जमशेदपुर से सम्मिलित होने के लिये अति विशिष्ट अतिथियों में निवेदिता श्रीवास्तव,पदमा प्रसाद , माधवी उपाध्याय,रीना सिन्हा,रीना गुप्ता जी सम्मिलित हुई।
आयोजन में सरस्वती वंदना माधवी उपाध्याय जी ने की मंच संचालन खुशबू बरनवाल ने किया व पुस्तक समीक्षा मंच की अध्यक्ष प्रतिमा त्रिपाठी जी ने की । धन्यवाद ज्ञापन संस्थापिका मनीषा सहाय ‘सुमन’ जी ने किया।