रानीश्वर के गोविंदपुर पंचायत के विभिन्न सरकारी योजनाओं भरी अनियमितता देखी जा रही हैं।
अखबार में प्रकाशित होने पर भी बिजोलिया में कुछ प्रभाव नहीं पड़ता।
रानीश्वर
शुभेंदु भट्टाचार्य
रानीश्वर प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के विभिन्न सरकारी योजनाओं में भरी अनियमितता देखी जा रही है।
बिचौलियों को पता है की कभी इसी योजनाओं का जांच करने सरकारी अफ़सर नहीं पहुंचेगी और वह आसानी से बिल पास कर लेंगे। उदाहरण के लिए सिंचाई कूप निर्माण हो रही है पर निर्माण के खर्च या लाभुक,दाग संख्या कुछ मालूम नहीं चल रही है।
बिचौलियों का होंसला इतना बुलंद हैं की उन लोगों को मालूम है सिर्फ अखबार में प्रकाशित होने से कुछ नहीं होता,जबतक कोई उच्च अधिकारी जांच करने नहीं आते एवं कोई कारवाई नहीं करते हैं। सिंचाई कूप, तालाब निर्माण हो या कोई भी सरकारी योजनाएं हो सब में गड़बड़ी ऊपर से लेकर निचे तक सब मिलकर सरकार द्वारा बनाए गए योजनाओं कार्यक्रमों को बिचौलिया और कुछ निचले स्तर कर्मचारी ही इसके जिम्मेवार हैं।
ऐसा घटिया तालाब निर्माण किया जा रहा है जो दो-तीन साल बाद उसी तालाब की मरम्मती के लिए वही बिजोलिया प्रखंड कार्यालय पर चक्कर और चक्कर लगाते रहेंगे।