गहराने लगा हैं लैम्पस शाखा से किसानों को धान अधिप्राप्ति में बरती गयी अनिमितता की मामला । बृन्दाबानी लैम्पस के सहायक प्रबंधक के नाम पर हुई हैं दो दो मामला दर्ज । 48 लाख के राशि की गवन का हैं आरोप
रानीश्वर ,
शुभेंदु भट्टाचार्य
टोंगरा थाना में बृन्दाबानी के लैम्पस शाखा के सहायक प्रबंधक वकील हेम्ब्रम के नाम पर सी सी कांड संख्या -01/2022-23 दर्ज किया गया हैं ।साथ ही किसानों से धान अधिप्राप्ति कर 2347 क्विंटल धान जिसका मूल्य 48 लाख 11 हजार 350 रुपये गवन करने की मामला दर्ज हुई हैं ,जिसका कांड संख्या 25/ 2022 हैं।लैम्पस शाखा से 51 किसान को समर्थन मूल्य का पचास फीसद दूसरे क़िस्त की राशि एक साल के बाद भी भुगतान नहीं हुई हैं ।
वकील ने जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को आबेदन देकर उसके बिरुद्ध की गयी मामले की जांच कराने की गुहार लगाया हैं ।अपने आबेदन में लिखा हैं कि उसके नाम पर लगाया गया आरोप निराधार हैं । बताया हैँ की पूर्व प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी बिपिन किशोर कुण्डलना एवं अमोलिका एग्रो इंडिया प्राइबेट लिमिटेड रानीश्वर ( रईस मिल ) ने जिला प्रबंधक के साथ सांठगांठ कर 643 क्विंटल धान की ऑनलाइन रसीद निर्गत करा लिया हैं । जिसका मूल्य 13 लाख के उपर का हैं ।वकील ने उस राशि की गवन का आरोप सहकारीता प्रसार पदाधिकारी एवं रईस मिल के मालिक के उपर लगाया हैं ,जो उच्च स्तरीय जांच की मामला बनता हैं ।
जो भी हों किसानों को एक साल के बाद भी धान की 50 फीसद राशि की भुगतान आज तक नहीं हुई हैं ।साथ ही एक साल से लैम्पस शाखा में ताला लटका हैं ।