शिक्षा में पिछड़े समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा – डॉ कलीम अंसारी
अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे – डॉ कलीम अंसारी !
राष्ट्र संवाद, मो0 असद की रिपोर्ट -: नारायणपुर/जामताड़ा
नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर स्थित अल फुरकान एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के प्रांगण में रविवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की एकदिवसीय सम्मेलन का समापन किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ कलीम अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के
प्रति सबको बेदार रहना होगा। संविधान ने भारत के सभी नागरिकों को सुरक्षा सम्मान दिया है। शिक्षा के बदौलत ही अपने हक एवं अधिकार को जान पाएंगे। किसी ने आपका अधिकार कहीं दबा रखा है तो शिक्षा के बदौलत हासिल कर सकेंगे। मौके पर मौलाना अबुल कासिम असरी ने भी संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया है कि हर कोई अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अपने नौनिहाल बच्चों को धार्मिक शिक्षा एवं आधुनिक वैज्ञानिक शिक्षा जरूर दें। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी मौलाना अब्दुल रकीब अंसारी ने कहा कि पसमांदा समाज आजादी के
75 वर्षों के बीत जाने के बावजूद मुख्यधारा से जुड़ नहीं पाए हैं। कोई नहीं चाहता है कि पसमांदा आगे बढ़े हम सबको मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में काम करना होगा। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के जिला अध्यक्ष मौलाना महबूब आलम फैजी के नेतृत्व में एक दिनी तालिमी इदारा का संचालन काफी वर्षों से किया जा रहा है। तालीम का बहुत बेहतर माहौल है यहां कोम व मिल्लत की बच्चियां अपनी इलमी प्यास बुझा रही है जो काबिले तारीफ खिदमत है। उक्त मौके पर काफी संख्या में पसमांदा समाज से जुड़े लोग मौजूद थे !