दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में आज कारोबार के दौरान जबरदस्त खरीदारी के चलते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार उछाल नजर आ रहा है. आज कारोबार में सेंसेक्स में लगभग 400 अंकों की तेजी है, वहीं निफ्टी भी 17700 अंकों के स्तर से पार निकल गया है. आज के कारोबार में बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. इसके साथ ही आज लगातार 5वें दिन भी अडानी ग्रुप के शेयरों में रैली देखने को मिल रही है.
आज कारोबार के दौरान फिलहाल सेंसेक्स में 385 अंकों का उछाल है और यह 60,194 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 124 अंक बढ़कर 17,718 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आज के कारोबार में निफ्टी पर आईटी और मेटल इंडेक्स 1 प्रतिशत मजबूत हुए हैं. जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे प्रतिशत की तेजी है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी दिख रही है. वहीं सेंसेक्स 30 के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.