नाला प्रखंड के टेसजुरिया गांव में पेयजल संकट गहराया, खराब चापाकल के चलते लोगों में पानी की किल्लत।
संतोष कुमार नाला ।
नाला ( जामताड़ा )गर्मी की दस्तक देते ही लोगो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जी हां, नाला प्रखंड के टेसजुरिया पंचायत अन्तर्गत सदर गावं टेसजुरिया के मुस्लिम टोला ईदगाह के समीप में लगभग 20 से 25 परिवारो को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की टेसजुरिया गांव के मुस्लिम पाड़ा में ईदगाह स्थित एकमात्र जलमिनार से लोगो का प्यास बुझता था। लेकिन वर्ष 2021 2022 में 15 वे बीतवे विभाग द्वारा बनाए गए जलमीनार को पानी पहुंचाने केलिए आनन फानन में जल मीनार लगभक 1 वर्ष चला अचानक शुक्रवार को टैंक फाट गया
जब जलमीनार बना तब संवेदक प्राक्कलन के अनुसार काम नही किया
जनकारी के अनुसार कोई भी जलमीनार निर्मााण के बाद उसे पांच साल तक संवेदक द्वारा समय-समय देखना चाये था जलमीनार के निर्मााण के बाद एक दिन भी संवेदक दर्शन देने नही आए।
क्या कहते है टेसजुरिया पंचायत पूर्ब मुखिया
पूर्व मुखिया जानकारी देते हुए कहा कि लवली इंटरप्राइजेज रांची के द्वारा निर्माण प्रवक्ता 4,75,000 लगभग 3,00,000 की भुकतान किया गया 1,75,000 मेंटेनेंस के लिए पंचायत फंड पर रखा गया । ग्रामीणों का कहना है सामने रोजा के मद्दे नज़र देख के बंद जलमिनार को जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाए। मौके पर अकबर अली ,हुसैन अली, सेख गियासुद्दीन, बरजहन अली, अजीजुल अली ,इमाजुद्दीन अली, साइम अली, आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।