राष्ट्रीय कवि संगम झारखंड जमशेदपुर इकाई एवं अँगना के संयुक्त तत्वाधान में पूनम सिन्हा के विजया गार्डन स्थित आवास पर होली मिलन सह काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन हुआ। कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रीय कवि संगम की जिला अध्यक्षा निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी एवं अँगना की संस्थापिका और रा.कवि संगम की महामंत्री डॉ संध्या सिन्हा सूफी जी ने तैयार की।
पूनम सिन्हा ,छाया प्रसाद एवं निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने दीप प्रज्वलित किया। पूनम सिन्हा की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अध्यक्षा निवेदिता श्रीवास्तव गार्गी ने स्वागत भाषण से सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात लोकगीतों, हास्य रचनाओं एवं होली के रंगारंग गीतों के साथ कार्यक्रम शानदार एवं उल्लास पूर्ण रहा। सभी की प्रस्तुति बेहतरीन रही । अबीर ,गुलाल एवं होली के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ होली की पुर्व संध्या पर सभी ने उल्लास के साथ होली का आनंद उठाया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सदस्य थे , सविता सिंह मीरा, आरती श्रीवास्तव विपुला, रीना सिन्हा ,पूनम
सिंह , संगीता मिश्रा , शकुंतला शर्मा,पूनम शर्मा स्नेहिल, सरोज सिंह परमार ,उषा झा , जितेश तिवारी , डॉ संजय पाठक सनेही , वीणा पांडे भारती , नमीषा ,उपासना सिन्हा , शिप्रा सैनी मौर्या , माधवी उपाध्याय,छाया प्रसाद , डॉ संध्या सिन्हा सूफी , पूनम सिन्हा एवं निवेदिता शर्मा गार्गी ।
पूनम सिन्हा जी का आतिथ्य सत्कार बहुत स्नेहपूर्ण एवं शानदार था। स्वादिष्ट व्यंजनों का सब ने खूब लुफ्त उठाया। मंच संचालन शिप्रा सैनी मौर्या जी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संध्या सिन्हा सूफी जी ने किया।