लाल भट्टा में टाटा जी का मनाया गया जयंती समारोह
आज दिनांक 3 3 2022 को लाल भट्ठा सामुदायिक भवन में जमशेदजी नसरवानजी टाटा जी के जन्म जयंती को काफी धूमधाम से मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा ब्लूस्कोप कंपनी के एचआर साहब मौजूद रहे जमशेदपुर जैसे शहर साफ शहर सुंदर शहर की कल्पना में अहम योगदान रहा औद्योगिक घराने में बड़े मशहूर कई परिवारों के भरण पालन पोषण कर्ता को हम सभी लोगों ने मिलकर उनके सचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए आगे भविष्य में कल्पना भी किया कि टाटा समूह ऐसे बड़ी कंपनियां और देश में विकसित हो और देश को विकासशील के रास्ते से और आगे ले जाए एचआर साहब ने कहा कि अपनी कंपनी की ओर से हम बस्ती वासियों को निरंतर सीएसआर के तहत सेवा देते आए हैं एवं आगे भी यह सेवा जारी रहेगी यह विश्वास दिलाया एवं बस्ती वासियों की तरफ से मातृ शक्ति के रूप में महिला गण काफी संख्या में उपस्थित थी उन लोगों ने भी अपनी समस्या को एचआर साहब के समक्ष रखा एवं उसे समाधान का आश्वासन भी दिया गया इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धनराज गुप्ता जी ने कहा कि इस बस्ती में पानी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है एवं भीषण गर्मी में लोगों को पानी कैसे मिलेगा इसकी चिंता सताए जा रही है इस विषय में भी साहब को आगाह कर दिया है एवं एचआर साहब ने आश्वासन कर अस्वस्थ किया कि जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान करने का प्रयास करेंगे जो उनकी कंपनी के नियंता में आएगा वह करने का आश्वासन दिया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रकाश ठाकुर जी कुलदीप जी प्रमोद जी अमित जी मोहन जी एवं काफी संख्या में महिलाएं बच्चे एवं युवा साथी गण मौजूद रहे