जमशेदपुर: होली को ध्यान में रखते हुये आबकारी विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गयी है. जहां इसके पहले कोवाली में रंगीन शराब बरामद किया गया था वहीं आबकारी विभाग की ओर से गोविंदपुर और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गयी है. यहां से पुलिस ने 210 लीटर अवैध महुआ सराब
बरामद किया है, जबकि 16000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया. आबकारी टीम की ओर से गोविंदपुर के मनपीटा और बिरसानगर के दुखुटोला नाला और हुरलुंग नदी के किनारे छापेमारी की गयी है. यहां पर शराब चुलायी की जा रही थी. विभाग की ओर से सभी भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस
दौरान शराब कारोबारी वहां पर नहीं मिले. घटना के बाद थाने में 4 के खिलाफ फरार अभियोजन दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.