समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा हेतु आहूत जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक संपन्न
शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित हो; माइक्रोप्लान के तहत करें कार्य – उपायुक्त
हर घर का बच्चा, टीका पाए – कोई बच्चा छूट ना जाए, इस थीम पर चलाया जायेगा टीकाकरण अभियान
सभी संबंधित अधिकारी/कर्मी सेवा भावना का परिचय देते हुए इस टीकाकरण अभियान को सफल बनाएं ताकि जामताड़ा मिजिल्स रुबेला मुक्त हो सके – उपायुक्त
आज दिनांक 02.03.2023 को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मिजिल्स रुबेला के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। जिसमें मिजिल्स रुबेला संक्रमण के रोकथाम हेतु रूटीन इम्यूनाइजेशन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
जिले से मिजिल्स रुबेला का शत प्रतिशत निर्मूमन हेतु मिला आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि संक्रामक बीमारियों में मिजिल्स रुबेला एक गंभीर बीमारी है, जिससे बचाव के लिए सही समय पर बच्चों का टीकाकरण होना बहुत जरूरी है। वहीं उन्होंने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि माह अप्रैल 2023 से पांच सप्ताह के लिए जिले में मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिले के 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जाएगा। जिसमे प्रथम दो सप्ताह विद्यालयों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। जिसका थीम “हर घर का बच्चा, टीका पाए – कोई बच्चा छूट ना जाए” एवं हम सबने यह ठाना है, मिजल्स रुबेला से झारखंड को बचाना है” रखा गया है।
वहीं उन्होंने जिले में सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों यथा जामताड़ा, कुंडहित, नाला एवं नारायणपुर में मिजिल्स रुबेला आउटब्रेक के बारे में जानकारी ली, जिसमे बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत सभी चारों स्वास्थ्य ब्लॉक में वर्ष 2022 में मिजिल्स के 23 लैब कन्फर्म्ड केस सामने आए। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को टीकाकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया साथ ही कहा कि आप सभी लोग सेवा भावना का परिचय देते हुए इसे एक कार्य की तरह ना लेकर मानव सेवा समझकर करें, ताकि हमारा यह अभियान सफल हो और जामताड़ा मिजिल्स रुबेला मुक्त हो सके।
बेहतर समन्वय के साथ करें कार्य
वहीं उपायुक्त द्वारा रूटीन इम्यूनाइजेशन की जानकारी लेते हुए मिजिल्स रुबेला संक्रमण प्रभावित गांवों में एमआर 1 (9 माह से 5 वर्ष तक) एवं 2 (16 माह से 5 वर्ष तक) के टीकाकरण से वंचित शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे प्राप्त करने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें। जो भी पदाधिकारी एवं कर्मी इस संबंध में लापरवाही करेंगे, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में इसके अलावा उपायुक्त द्वारा संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र छूटे हुए बच्चों का पता लगाने हेतु डोर टू डोर हेड काउंटर सर्वे एवं टीका से वंचित बच्चों का ड्यू लिस्ट के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, साथ ही उन्होंने माइक्रो प्लान के साथ सर्वे करने, ड्रॉप आउट बच्चे का टीकाकरण सुनिश्चित करने सहित बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक कुमार राम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसीएमओ डॉ मुंशी, डॉ निलेश कुमार, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ अमोल, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ मंजुला मुर्मू, श्री अनितेश आनंद, सभी एमओआईसी, पर्यवेक्षिका सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।