सिलेबस से बाहर के आए प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने किया हंगामा
कोल्हान विश्वविद्यालय की लापरवाही की वजह से आज परीक्षा केंद्रों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा बाद में इसकी खबर जब विश्वविद्यालय की को मिली तो इसका रास्ता निकाला गया
ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में प्रश्नपत्र अपेक्षाकृत अलग आना कोई नयी बात नहीं है. पूर्व में भी प्रश्नपत्र सिलेबस से बाहर अथवा अन्य पैटर्न पर आते रहे हैं. ऐसा ही कुछ गुरुवार को भी स्नातक चौथे सेमेस्टर के जियोलॉजी के छात्रों की पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट और इतिहास की परीक्षा देखने को मिला. इसे लेकर जमशेदपुर स्थित कुछ केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने विरोध जताया, तो कहीं-कहीं हंगामा भी किया. इसके बाद परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट की जगह उत्तरपुस्तिका पर उत्तर लिखना पड़ा.
पहली पाली में परीक्षार्थियों ने बताया कि जियोलॉजी में पर्सनॉलिटी डेवलपमेंट की परीक्षा में जहां ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रीडर) शीट पर देने थे, वहां प्रश्नपत्र में सब्जेक्टिव प्रश्न दे दिये गये. इसे देख परीक्षार्थियों ने विरोध और हंगामा शुरू कर दिया. इस पर परीक्षा केंद्रों की ओर से विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से संपर्क कर जानकारी दी गयी. उसके बाद विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट के स्थान पर उत्तरपुस्तिका दी गयी. इसके बाद परीक्षार्थी शांत हुए. इसके बाद दूसरी पाली में इतिहास की परीक्षा में भी ऐसा ही हुआ. ऑब्जेक्टिव प्रश्नों आधे सब्जेक्टिव प्रश्न दे दिये गये थे. इस पर विरोध जताने के पर उत्तरपुस्तिका दी गयी, जिसका उत्तर लिखना पड़ा.