जमशेदपुर -: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से गुरुवार को करनडीह बिजली कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ बैठक की गयी. बैठक में अधिकारियों की ओर से आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिया गया. बैठक में हर हाल में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने का निर्णय
लिया गया है. बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वे सेफ्टी से कभी भी समझौता नहीं करने वाले हैं. अगर कोई बिजली खंभे पर बिना सेफ्टी के काम करता है तो उसे हटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे. संबंधित कंपनी के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है. बताया गया कि बिजली विभाग का राजस्व पहले से बढ़ा है. इस राजस्व को बरकरार रखने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये सभी को सहयोग करना होगा. राजस्व बढ़ने पर ही पावर खरीदकर
उसे वितिरत कर सकते हैं. गर्मी को देखते हुये मेंटेनेंस का काम पहले से ही चल रहा है. किसी एरिया में डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफारमर पर ज्यादा लोड है, तो वहां पर दूसरा ट्रांसफारमर लगाने को कहा गया है. पूरा काम मार्च में ही कर लेने को कहा गया है.