राष्ट्र संवाद न्यूज, मो0 असद की रिपोर्ट
नारायणपुर/जामताड़ा:
चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण का द्वितीय चक्र प्रारंभ।
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को चार दिवसीय एफ एल एन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।यह प्रशिक्षण झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय जामताड़ा द्वारा सम्पर्क फाउंडेशन संस्था के माध्यम से दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कक्षा एक से तीन तक के बच्चों के लिए दिया जा रहा है।प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में राकेश कांत रोशन, प्रीति कुमार रविकर, अजय कुमार सिंह एवं दिनेश करमाली उपस्थित होकर शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं। आयोजित इस प्रशिक्षण में पूर्व के प्रशिक्षण का आकलन किया गया। चार दिवसीय इस प्रशिक्षण दो बैच में दिया जा रहा है। दो बैच मिलाकर कुल90 शिक्षकों को द्वितीय चक्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस चक्र का प्रशिक्षण 25 फरवरी से 28 फरवरी तक दिया जाएगा। आयोजित इस में कौशल विकास के साथ साथ सामाजिक एवं भावनात्मक शिक्षा का विकास किस प्रकार हो इसके बारे में जानकारी दी गई।इस अवसर पर कहा गया कि विद्यालय में कक्षा एक से तीन तक के खासकर वैसे बच्चे जो अन्य बच्चे की तुलना में हिंदी, अंग्रेजी गणित आदि भाषा मे पीछे हैं, उन बच्चों को सहजता से अन्य बच्चों के समकक्ष किस प्रकार लाया जा सकता है इस बात की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण में बताया गया कि बच्चों को खेल खेल में किस प्रकार से शिक्षा देनी है।इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को बताया गया कि वे विद्यालय में कक्षा एक से तीन तक के बच्चों को सहज भाषा के माध्यम से विषय बस्तु की जानकारी दे।इस बात पर भी ध्यान देना है कि बच्चे किस भाषा से सहजता से बिषय बस्तु को जान सकते हैं।इस अवसर पर बच्चों में भाषा ज्ञान के बारे में अन्य कई जानकारियां दी गई।