सरायकेला -: झारखंड सरकार के महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में तेजस्विनी मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय मंत्री जोबा मांझी ने शिरकत की. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सरायकेला जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जमशेदपुर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, सरायकेला जिप उपाध्यक्ष अमोदिनी महतो, विभागीय सचिव कृपा नंद झा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर छवि रंजन, संयुक्त सचिव अर्चना मेहता, जमशेदपुर उपायुक्त विजया जाधव मौजूद रहीं.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. अतिथियों के स्वागत में भरत नाट्यम की प्रस्तुति दी गई. स्वागत भाषण उपायुक्त अरवा राजकमल ने देते हुए जिले के चल रहे परियोजना की विस्तृत जानकारी दी. वहीं जानकारी देते हुए विभागीय सचिव कृपानंद झा ने बताया कि राज्य में अबतक तेजस्विनी क्लब से 13 लाख किशोरियों एवं युवतियों को जोड़ा जा चुका है. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की यह बेहद
महत्वाकांक्षी परियोजना है. 14 से 24 वर्ष की किशोरियों एवं युवतियों के लिए इस परियोजना के तहत कई रोजगारोन्मुखी एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद किशोरियों एवं युवतियों को बाल विकास एवं डायन कुप्रथा को जड़ से मिटाने का संकल्प दिलाया और अधिक से अधिक किशोरियों एवं युवतियों को इस क्लब से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि सरायकेला जिले से इस मेगा इवेंट की शुरुआत की जा रही है, जो राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. इससे इस परियोजना के जमीनी हकीकत को जानने में सहूलियत मिलेगी. उन्होंने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की. मेगा इवेंट में मानभूम शैली में छऊ की प्रस्तुति दी गई. इस दौरान अतिथियों द्वारा कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया. अपने संबोधन में मंत्री जोबा मांझी ने कार्यक्रम में मौजूद तेजस्वी क्लब के सदस्यों से इस परियोजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा राज्य सरकार और राज्य के मुख्यमंत्री राज्य की किशोरियों, युवतियों एवं महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि कौशल विकास विभाग को भी इस परियोजना से जोड़ा गया है. ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर हों और उनका पलायन रुके. उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार किशोरियों, युवतियों एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है. विश्व बैंक के सहयोग से राज्य के 17 जिलों में इस परियोजना का संचालन किया जा रहा है. राज्य सरकार ने इसे सभी 24 जिलों में संचालित करने की तैयारी की है. उन्होंने कार्यक्रम में
शामिल जमशेदपुर एवं सरायकेला तेजस्विनी क्लब की सदस्यों का आह्वान करते हुए अधिक से अधिक इस परियोजना से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की. बता दें कि फिलवक्त सरायकेला जिले में 688 तेजस्वी क्लब संचालित हो रहे हैं, जबकि जमशेदपुर में कुल क्लब संचालित हो रहे हैं. उन्होंने दोनों जिलों के उपायुक्त से क्लब की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इससे पूर्व मंत्री ने विभाग द्वारा लगाए एक- एक स्टॉल का निरीक्षण किया और जानकारी हासिल की. वहीं दोनों जिलों के क्लब से जुड़ी लाभार्थी किशोरियों एवं युवतियों को आर्थिक सहयोग एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में तेजस्विनी क्लब से जुड़ी लाभार्थियों ने अपने- अपने अनुभव साझा किए. कार्यक्रम में एसपी आनंद प्रकाश सहित जिले के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. मंत्री द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के लिए सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.