तुलसी भवन के मुख्य हाल में अनोखा आयोजन, उदयपुर से चलकर डॉक्टरों की टीम पहुंची जमशेदपुर नेचुरल थेरेपी कैंप के माध्यम से होगा निशुल्क इलाज: प्रसनजीत तिवारी
जमशेदपुर तुलसी भवन में नेचुरल थेरेपी कैंप शनिवार से कई असाध्य रोगों का होगा निशुल्क इलाज होगा रजिस्ट्रेशन के लिए 50 शुल्क रखे गये हैं
तुलसी भवन जमशेदपुर के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवा देने के लिए विशिष्ट पहचान बना चुकी है अब तुलसी भवन साहित्य के साथ-सथ स्वास्थ्य सेवा में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है इसी के तहत सेवा भारती एवं तुलसी भवन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से नेचुरल थेरेपी कैंप का आयोजन किया गया है. यह आयोजन तुलसी भवन में होगा. यह जानकारी सेवा भारती एवं तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी ने पदाधिकारियों के साथ संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में डॉ अनिल यादव के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम विभिन्न रोगों का प्राकृतिक पद्धति से इलाज करेगी. शिविर में सभी रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा.
इसके अलावा अन्य शहरों से आने वाले रोगियों के ठहरने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि शिविर में मुख्यत: घुटने कमर और सर्वाइकल संबंधित रोगों का शर्तिया इलाज किया जाएगा. संवाददाता सम्मेलन में तुलसी भवन के न्यासी अरुण तिवारी,
सेवा भारती के अध्यक्ष खजांची लाल मित्तल, तुलसी भवन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मूनका, तुलसी भवन के कोषाध्यक्ष विमल जालान, सेवा भारती के जमशेदपुर विभाग अध्यक्ष बसंत खले,
सचिव जमशेदपुर राजेंद्र साह राज, सेवा भारती के उपाध्यक्ष संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष राकेश, अधिवक्ता राजेश सिंह, प्रचार सचिव प्रदीप चटर्जी, तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजीत तिवारी उपस्थित थे