काबुल -: तुर्किए के बाद अब सोमवार की सुबह अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. फिलहाल भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की जानकारी अभी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार भूकंप का झटका सुबह 6 बजकर 47 मिनट पर महसूस किया गया है, जिसकी तीव्रता 4.3 थी. अफगानिस्तान के फैजाबाद से 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में यह भूकंप आया है. देश में एक महीने के अंदर यह दूसरा भूकंप है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इससे पहले 22 जनवरी को 4.2 तीव्रता का भूकंप अफगानिस्तान के फैजाबाद से 79 किमी दक्षिण पूर्व में स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया था. वहीं पिछले साल पूर्वी अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता के भूकंप में 1,100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. पक्तिका प्रांत सबसे अधिक प्रभावित था और लगभग 4,500 घरों पूरी तरह से जमींदोज हो गए थे.गौरतलब है कि कि इन दिनों
दुनिया के कई देशों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. बीते सोमवार को आए विध्वंसक तूफान के चलते तुर्की-सीरिया में 34000 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं भारत के भी कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं. आज ही सिक्किम में भी झटके महसू किये गए. वहीं बीते रविवार को असम में भूकंप आया था. इसके अलावा गुजरात के कच्छ शहर में भी भूकंप के चलते धरती कांप गई थी.