बेगूसराय : – प्रखंड के गणपतौल पंचायत के सिमरतल्ला चौक से शिवमंदिर गणपतौल बाजार तक विधायक निधि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुरेंद्र मेहता ने शुक्रवार को नारियल फोड़ कर किया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष केदारनाथ दत झा ने किया। विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने का स्थानीय ग्रामीणो से अपील किया गया हैं।सड़क पूरी पारदर्शिता के साथ
बनना चाहिये यही मेरा कहना है। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ,मंडल महामंत्री नवनीत कुमार नमन उर्फ हैप्पी, रामाश्रय पासवान, विपिन चौधरी, सुमन कुमार ईश्वर, पवन कुमार पवन देव, सतीश कुमार पोद्दार उर्फ मालिक पोद्दार, रवि कुमार, नंदन कुमार भोला, पप्पू साह, रंजीत कुमार साह, सदानंद गुप्ता आदि उपस्थित थे।