मध्यप्रदेश -: एमप के सतना स्थित बारीकला में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब मजदूरों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सीमेंट फैक्टरी की खदान में पलट गई. जिससे ट्राली में सवार 12 महिलाओं सहित 14 मजदूरों को गंभीर चोटें आई है. हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर देने के साथ ही श्रमिकों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया.पुलिस के अनुसार मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर-ट्राली में मजदूरों को लेकर चालक भल्ला डेयरी फार्म के लिए रवाना हुआ. ट्रैक्टर
जब अंधेरी पुलिया से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान सकरी व उबड़-खाबड़ सड़क होने के कारण चालक ट्रेक्टर से अपना संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सीमेंट फैक्टरी खदान में गिर गई. टै्रक्टर-ट्राली के गिरने से श्रमिकों में चीख पुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने पुलिस को खबर देकर घायलों को बाहर निकाला. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सतना के जिला अस्पताल
पहुंचाया. जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. घटना के बाद से इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी. वहीं पुलिस ने क्रे न की मदद से ट्रैक्टर-ट्राली को निकलवाने का काम शुरु कर दिया.दुर्घटना में लक्ष्मी पति राजा भईया कोल 40 वर्ष निवासी बारी कला कटरा, प्यारी पति प्रेम लाल 30 वर्ष, रूबी पिता विजय लाल 16 वर्ष, पूजा पिता सोमनाथ चौधरी 22 वर्ष निवासी बारी कला,
जानकी पति सुग्रीव साकेत 45 वर्ष, रंजना साकेत पिता शोभनाथ 19 वर्ष, प्रेमलाल पिता शहाई साकेत उम्र 60 वर्ष, पूनम पिता विनोद कोल उम्र 18 वर्ष, सुशीला पिता भोले कोल उम्र 18 वर्ष, आंचल पिता कौशल कोल 17 वर्ष, अवधेश पिता कमला सिंह 40 वर्ष निवासी पुरैनी, राज कुमारी पति लालभाई कोल उम्र 36 वर्ष एवं संजना पिता शोभनाथ साकेत उम्र 18 वर्ष है. जिन्हे उपचार के लिए सतना के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों की टीम द्वारा उपचार किया जा रहा है.