जमशेदपुर के बहुचर्चित व्यवसाई सह समाजसेवी रहे साकची श्रीलेदर्स के ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी के 70 वें जन्मदिन पर, सिर्फ और सिर्फ मानव सेवा को ही सर्वोपरि रखते हुए, श्रीमती दोलन डे जी ने इस दिन को समर्पित किया एक दिन पूर्व यानी 1 फरवरी को, साकची स्थित ब्रह्मकुमारीज द्वारा संचालित आशीर्वाद भवन वृद्धाश्रम में, वहां रह रहे, परिवार से वंचित सभी लोगों के लिए दोपहर का उत्तम भोजन की व्यवस्था, फलों का वितरण एवं
सभी को तौलिया प्रदान कर जहां विधिवत इस अभियान का शुरू किया गया. तत्पश्चात विगत 6 महीनों से संपर्क करते हुए ” दिनोबंधु कुष्ठ आश्रम ” राखामाइंस के बुद्धेश्वर जी के आग्रह पर, पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार के संकल्प ने, पुनः एक बड़ा अभियान लेकर, 2 फरवरी को ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी के जन्मदिन के पावन शुभ अवसर पर, पहली बार राखामाइन्स स्थित दिनोबंधु कुष्ठ आश्रम परिसर में, जहां रह रहे लगभग 30 परिवार काफी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहे हैं, पहली बार प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर साकची श्रीलेदर्स परिवार, 30 परिवारों के लिए 1 महीने का राशन जिसमें ( चावल, मसूर दाल, रहर दाल, सरसों तेल, सोयाबीन, लाल चना, नमक, चीनी, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, मिर्ची पाउडर,
डिटर्जेंट पाउडर, मोमबत्ती, मैच बक्स पैकेट, चूड़ा, गुड़, साबुन, आटा, सूजी, बिस्किट आदि शामिल ) एवं साथ ही साथ वहां निवास कर रहे कुष्ठ पीड़ितों के लिए नियमित रूप से सभी ड्रेसिंग हो पाए ( सेबलोन, बैंडेज, गौज, बेटाडिन, लाल दवाई एवं साफ सफाई रखने हेतु फिनाइल ) एवं वहां रह रहे महिलाओं के लिए वस्त्र परिधान में नया साड़ी, पुरुषों के लिए लूंगी एवं बच्चे बच्चियों के लिए नए वस्त्र भी प्रदान किया गया. साथ ही साथ अन्य कई सदस्यों के सहयोग से आगे भी नियमित रूप से इनको सही समय पर भोजन उपलब्ध हो पाए, इसके लिए भी 100 किलो चावल, 50 किलो दाल, एवं अन्य सामग्री वहां के कर्णधार बुद्धेश्वर जी के हाथों प्रदान किया गया. एवं सबसे बड़ा संकल्प कि आने वाले 5 मार्च 2023 को फिर से इस अभियान को तेज करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के द्वारा 30 उच्च कोटि का बेड, गद्दा, तकिया, चादर एवं ठंडा पेयजल हेतु वाटर कूलर प्यूरीफायर के साथ एवं
फिर से सूखा राशन प्रदान किया जाना है. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने यहां निवास कर रहे परिवारों का जीवन यापन को सुदृढ़ बनाने का संकल्प लिया है. एवं महत्वपूर्ण कई औद्योगिक घराने के सहयोग से यहां का कायाकल्प करने का भी संकल्प आज प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने लिया. आज प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के पहल पर जिस तरह से साकची श्रीलेदर्स परिवार ने मानव सेवा का एक मिसाल पेश किया. इसके लिए आदरणीया दोलन डे जी एवं परिवार के सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करता है. साथ ही साथ आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर हर दिल अजीज ” स्वर्गीय आशीष डे ” जी को उन्हें उनके 70 वें जन्मदिन पर शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पण करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन. इस पूरे कार्यक्रम को या कहे तो इतने बड़े अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया, टाटानगर रेलवे से सेवानिवृत्त दुर्गा पदो दास, पुलक कुमार सेनगुप्ता, मायाराम जी, खेम प्रकाश, संजय चौधरी, मणिलाल साहू एवं परिवार, प्रसेनजीत सरकार, आल्पना भट्टाचार्य, शुभेंदु मुखर्जी, सौरभ चटर्जी, भास्कर कुंडू, दीपक मित्रा, चिन्मय सरकार, सोमा सरकार, तपन चंदा, कृष्णा सिंह, बिमल रॉय, कुमारेस हाजरा, बिजोन सरकार, कमला चंदा, स्नेहा सरकार, कमल घोष, भास्कर चटर्जी, दीप सेन, डॉ राजीव लोचन महतो, सेवानिवृत्त शिक्षक निखिल मंडल, मिहिर कुमार भट्टाचार्य एवं चंद्रनाथ सरकार.