उद्योगपति और सीआईआई के नेशनल कमिटी ऑफ स्किल के को चेयरमैन एस के बेहरा ने इस साल के वित्त बजट को संतुलित और बेहतरीन बजट बताया है।
उन्होंने कहा की इस बजट में सभी वर्गों के खयाल रखा है। विकास को गति देनेवाले इस बजट में एमएसएमई, पर विशेष ध्यान दिया गया है। इनकमटैक्स स्लैब में बढ़ोत्तरी, वाहनों की स्क्रैपिंग पॉलिसी, इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने, पर्यटन, जलीय परिवहन, महिलाओं, बुजुर्गों सहित सभी प्रावधान देश के विकास को गति प्रदान करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई है की इस बजट से देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा साथ ही औद्योगिक शहर जमशेदपुर पर भी इसके सकारात्मक दीर्घकालीन परिणाम मिलेंगे।उन्होंने इस बजट को उम्मीदों और खुशियों वाला बेहतरीन बजट बताया है।