नई दिल्ली, 1 फरवरी-2023। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपनी बजट प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को बहुत बधाई और आभार कि उन्होंने ऐसा बजट प्रस्तुत किया है, जिससे हर वर्ग स्वयं को सशक्त महसूस करेगा। यह सबके साथ, विकास और प्रयास का बजट है।
शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने आज देश के आय-व्यय का लेखा-जोखा जनता के सामने रख प्रमाणित किया कि भारत अपनी आत्मनिर्भरता के बल पर आर्थिक विकास कर रहा है।
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन ने हाल ही में 11 करोड़ घरों तक नल से जल पहुचाने का आंकड़ा पार किया है। जल जीवन मिशन को और गतिमान करने हेतु मिशन को इस वर्ष 70 हज़ार करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। इससे हमें घर घर नल से जल के संकल्प को पूरा करने में और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर घर नल से जल पहुंचाने की गति लगातार बड़ रही है।
शेखावत ने कहा कि केंद्रीय बजट में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए 7192 करोड़ रुपये का प्रावधान संपूर्ण स्वच्छता की बुनियाद को अचल-अटल बनाएगा। मोदी सरकार स्वच्छता और विकास को समानता से देखती है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के इस अमृत काल में भारत की समृद्धि में प्राकृतिक संसाधनों की अहम भूमिका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा देश की नदियों को जोड़ने की योजना के लिए 3500 करोड़ रुपए का प्रावधान आने वाले समय में देश की उन्नति के लिए निर्णायक होगा।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि बजट कहता है जल समानता से सुरक्षित, संरक्षित और वितरित होगा। इसी संकल्प हेतु अटल भूजल योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए, नेशनल हाइड्रोलॉजी प्रोजेक्ट के लिए 500 करोड़ रुपए तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए 8587 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
यह सबके साथ, विकास और प्रयास का बजट : शेखावत
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल