जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी.
धनबाद : जोड़ाफाटक रोड स्थित आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगी है. आग की लपटें तेज होने के कारण कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है और आग बुझाने में जुट गयी है. बता दें कि इस टावर के बगल में एक निजी अस्पताल भी है.
बताया गया कि गैस सिलेंडर फटने से आग लगी है.इस अगलगी में तीन लोगों के मरने की खबर है. जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है, मरने वालों में दो महिला और एक बच्ची शामिल है.